India vs New Zealand: Neil Wagner warns Virat Kohli ahead of Christchurch Test | वनइंडिया हिंदी

2020-02-27 696

New Zealand pace spearhead Neil Wagner, who missed the first Test in Wellington owing to paternity leave, will return to the squad for the second Test in Christchurch. The left-arm pacer is clear about his team's plans when it comes to targeting the best batsman in the opposition ranks. Wagner has enjoyed success against Kohli in the past, dismissing the India captain 3 times in 6 innings, conceding just 60 runs in 108 balls.

न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज नील वैगनर ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान दिया है. नील वैगनर ने कप्तान विराट कोहली को खुली चुनौती दे दी है. नील वैगनर ने कहा है कि विराट कोहली को आउट करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि विराट कोहली को वो निशाना बनाएंगे और इसके लिए न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है. गौरतलब है कि नील वैगनर पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. वैगनर हाल ही में पिता बने हैं और वो अपनी फैमिली के साथ थे. इस कारण वैगनर पहले टेस्ट मैच में नदारद थे. मगर, अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले वैगनर टीम से जुड़ गए हैं.

#NeilWagner #ViratKohli #INDvsNZ